संदीप सिंह
प्रतापगढ़। बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और उनकी संपत्तियों व मंदिरों को निशाना बनाकर तोड़ने और बांग्लादेशी हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार करने के विरोध में राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया के निर्देश पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेता जनसत्ता दल विधान परिषद उत्तर प्रदेश पूर्व सांसद प्रतापगढ़ अक्षय प्रताप सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को यूपी भवन से पैदल मार्च करते हुए बांग्लादेश दूतावास को घेरने और उसके सामने प्रदर्शन करने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता पोस्टर, बैनर लेकर सड़कों पर पहुंच गये जिनको रोकने के लिए दिल्ली पुलिस बैरिकेटिंग लगाकर बल प्रयोग करते हुए जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के नेता कुंवर अक्षय प्रताप सिंह विधान परिषद् सदस्य और उनके कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
कुछ कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी करते हुए बैरिकेटिंग को पार कर गये। उन्हें भी गिरफ़्तार करते हुए बसों में बैठाकर बवाना थाने ले जाया गया। बांग्लादेश में हो रहें हिंदू उत्पीड़न से जहां हिंदुओं में आक्रोश है। वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों की गिरफ़्तारी पर कार्यकर्ताओं में भारी रोष भी देखने को मिला।
प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहें पार्टी के नेता अक्षय प्रताप सिंह ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देते हुए कहा कि भारत के राजनायिक इस मामले पर कदम उठाते हुए हिंदू धर्म गुरु चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई पर बांग्लादेश सरकार से बात करें और मंदिरों की सुरक्षा के लिए सरकार कड़ा रुख दिखायें। यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो पार्टी बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।