रूपा गोयल
नरैनी, बांदा। ग्रामीणों के आंगन और पशुबाड़े में लहलहा रही गांजा फसल को कोतवाली पुलिस ने बरामद कर नष्ट किया है। चार आरोपियों के घरों से 34 किलोग्राम हरा गांजा बरामद हुआ है। तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है एक मौके से फरार हो गया है।
करतल क्षेत्र के नेढुआ गांव में ग्रामीणों द्वारा अपने घरों में सुरक्षित ठिकानों पर बड़ी मात्रा में गांजा के पेड़ लगाये गए थे। मुखबिर द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई तब कोतवाली के उपनिरीक्षक रवि कुमार ने हेड कांस्टेबल राजेश, सिपाही सतीश, राकेश कुमार, दिनेश कुमार वर्मा, दीपक, उपेंद्र और महिला सिपाही छाया के साथ गुरूवार को दोपहर बाद गांव में छापामार कार्यवाही की।
उपनिरीक्षक ने बताया कि गांव के रामराज पुत्र सुंदरलाल के घर में लगे गांजा के पेड़ों से 9 किलो 500 ग्राम हरा गांजा बरामद हुआ है इसी प्रकार मनोज पुत्र रामकृपाल के पास से 8,400 ग्राम, हरिश्चंद्र पुत्र रामशरण के पास 9,30 ग्राम और उद्रीपाल पुत्र अज्ञात के घर से 7 किलो 800 ग्राम हरा गांजा बरामद किया गया है। बताया कि घरों और पशुबाड़े में लगे गांजा के सभी पेड़ो को नष्ट कर दिया गया है। चारों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।तीन आरोपियों को जेल भेजा गया है जबकि उद्रीपाल फरार है।