रूपा गोयल
नरैनी, बांदा। शिक्षक संघ ने बैठक कर समस्याओं के निराकरण की रणनीति तैयार की।विसंगतियां दूर करने के लिए एकजुटता बनाए रखने की अपील की। स्थानीय शिक्षक भवन मे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में ब्लाक के शिक्षक समस्याओं पर यथा शीघ्र निस्तारण की रनानीति बनायी गयी कहा कि प्रमुख समस्या वित्तीय अभिलेखों के ऑडिट की स्थिति स्पष्ट न होना, समय से अवकाशों का निस्तारण न होना, शिक्षकों की पत्रवालियों का निस्तारण हेतु ससमय बीएसए कार्यालय हेतु अग्रसारण न किया जाना, बीआरसी में बैठकर शिक्षकों से मिलने उनकी समस्यायें सुनने और निस्तारण हेतु समय न देने आदि समस्या इकाई पदाधिकारियों द्वारा प्रमुखता से उठाई गई। बैठक में जिला अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, ब्लाक अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, मंत्री प्रजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष रमा शंकर यादव, कोषाध्यक्ष राम सुफल कश्यप आदि ने अपने विचार रखे।
बैठक का संचालन ब्लाक मंत्री सुनील कुमार वर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर रजनी जैन, कमलेश गुप्ता, विनय गौतम, अजय वर्मा, रोहित पांडेय, विमल प्रकाश, शिक्षक डेलिगेट गणेश प्रसाद, ओम प्रकाश मिश्र, सविता सिंह, रुचि खरे, नीलम शुक्ला, विनय उपाध्याय, शिव चंद राजपूत, भइया राम राजपूत, सचिन निगम, आनन्द गौतम, सत्येन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।