अमित त्रिवेदी
हरदोई। जनपद के जिला कारागार के अधिकारियों के नये आवासों का निर्माण हो रहा है। निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जेल के किनारे बने फुटपाथ पर ही उतारी जाती है जैसे मौरंग का ट्रक आधी सड़क को रोक मौरंग को फुटपाथ पर उतारा जा रहा है वो भी तब जब नुमाइश चौराहे व सिनेमा चौराहे से स्टेशन जाने वाले सबसे अधिक व्यस्त रास्ते को बाधित कर यातायात व्यवस्था में अवरोध है भारी जाम से लोगों को जूझना पड़ता है।
यही नहीं आधा रास्ता घेरे हुए खड़े ट्रक से कुछ कदमों की दूरी पर न्यायालय परिसर का वह द्वार है जहां से सिर्फ न्याय पालिका के अधिकारियों का ही आवागमन रहता है लेकिन जेल प्रशासन द्वारा यह अतिक्रमण क्यों कराया जा रहा है जिससे राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ता है।