रूपा गोयल
बांदा। बबेरू नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव को लेकर नामांकन पत्र खरीदने के तीसरे दिन कुल 12 नामांकन पत्र बिके है जिसमें तीनों दिन मिलाकर कुल 19 प्रत्याशियों ने 29 नामांकन पत्र खरीद चुके हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उप चुनाव कराए जा रहे हैं, जिसमें निर्वाचन आयोग के द्वारा 28 नवंबर से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू किया है जिसमें शनिवार को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 3.00 तक तीसरे दिन आठ प्रत्याशियों ने कुल 12 नामांकन पत्र खरीदे हैं। बता दें कि पहले दिन गुरुवार को 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा था। वहीं शुक्रवार को पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा था। वही आज तीसरे दिन आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है जिसमें अभी तक तीन दिनों में कुल 29 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं।
जिसमें उम्मीदवार वासुदेइया पत्नी सूर्यपाल यादव, अनूप यादव पुत्र सूर्यपाल यादव, मोहनलाल धुरिया, पुष्पेंद्र सिंह, संतोष कुमार, फूलचंद सोनी, देवानंद द्विवेदी, कुलदीप सिंह, रविंद्र कुमार, दीप्ति पत्नी अभिषेक कुमार, प्रवीण चंद्र पुत्र बिशोषण, प्रीति गुप्ता पत्नी आशीष गुप्ता, शिव प्रकाश मालिक, संदीप सिंह, शिव प्रसाद, प्रेम देवी, रामफल त्यागी, अरविंद कुमार अरुण कुमार सहित कुल 19 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है।