15.9 C
Jaunpur
Friday, December 13, 2024
spot_img

जखनिया ब्लाक में जेसीबी से कराया जा रहा चकरोड का कार्य

उग्रसेन सिंह
जखनिय, गाजीपुर। स्थानीय विकास खंड अंतर्गत मंझनपुर कला गांव में पिछले तीन-चार दिनों से चकरोड का कार्य जेसीबी द्वारा कराया जा रहा है जो प्रदीप के खेत से धीरे जोत सरहद तक मिट्टी का कार्य है। इसकी आईडी जेनरेट होकर 128304 का अग्रिम भुगतान भी हो चुका है।
गांव के हरेंद्र कुमार ने लोकपाल सहित समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए जांच कराने की मांग किया। उनका करना है कि भुगतान हुए मस्ट रोल में सभी श्रमिकों का नाम फर्जी है। मनरेगा एक्ट के अनुसार किसी भी कार्य में मशीनरी यंत्र का प्रयोग करना अपराध की श्रेणी में आता है जबकि इस गांव में सभी कार्य मशीनों द्वारा करते हुए भुगतान कराया जा रहा है।
शासन—प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। गांव में विकास कार्य करने के लिए त्रिस्तरीय समिति का गठन 4 अगस्त 2023 को किया गया जिसके अध्यक्ष अमित सिंह बनाए गए लेकिन कार्य गांव का ही संघ परिवार कर रहा है। इस बारे में सचिव अजीत यादव से पूछने पर कहा कि जिस चकरोड का कार्य कराया जा रहा है।
उसे 4 नवंबर को ही कार्य समाप्त दिखाया गया है। वह पूर्ण हो चुका है। इस समय गांव में कोई कार्य नहीं चल रहा है। अब सोचने वाली बात यह है कि अगर चकरोड का कार्य पहले ही हो चुका है तो इस चकरोड पर दोबारा कार्य कैसे चल रहा है। इस बारे में अध्यक्ष के प्रतिनिधि से पूछने पर उन्होंने कहा कि वह कार्य तो बहुत पहले हो चुका है। अब गांव वाले अगर चकरोड पर मिट्टी डाल रहे हैं तो उन्हें कौन रोकेगा?

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

आज का मौसम

Jaunpur
clear sky
15.9 ° C
15.9 °
15.9 °
21 %
3.1kmh
0 %
Fri
16 °
Sat
23 °
Sun
24 °
Mon
25 °
Tue
25 °

Stay Connected

20,043FansLike
1,056FollowersFollow

Read More

एक ही रात दो जगहों पर ताला तोड़कर हुई चोरी

0
अजय जायसवाल गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में बीती रात चोर मिठाई की दुकान से लगभग 15 किग्रा मिठाई चुरा लिया। सुबह दुकानदार को...

एसपी ने परेड ग्राउण्ड का किया निरीक्षण

0
अमित त्रिवेदी हरदोई। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन द्वारा पुलिस लाइन के परेड ग्राउन्ड में परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। क्वार्टर गार्ड...

नाबालिग से करा रहे गली का पुनः निर्माण कार्य

0
अमित त्रिवेदी हरदोई। विकास खण्ड साण्डी के ग्राम प्रधान पति राम आसरे कश्यप आखिर किसके आदेश पर गांव की ही गली का पुनः निर्माण कार्य...

सरयू नहर चालू हुए 2 साल बीते, हजारों किसानों के खेतों को नहीं मिला...

0
सरकारी दावे हवा हवाई, जिम्मेदार बेखबर मुसैब अख्तर हलधरमऊ, गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र में सरयू नहर को चालू हुए दो साल बीतने के बावजूद धनई पट्टी...

डीएम व एसपी ने लोगों में बांटे कम्बल

0
रविन्द्र कुमार उरई, जालौन। शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जनपद में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ....

शहर में जाम की समस्या के समाधान के लिये बना एक्शन प्लान

0
16 दिसम्बर से चलेगा अभियान: सीटी मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार उरई, जालौन। शहर में बढ़ते जाम की समस्या को देखते हुए नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा...

बाइक सवार दम्पति को डम्पर ने मारी टक्कर, पत्नी की हुई मौत

0
मुसैब अख्तर गोण्डा। जिले के मनकापुर-दर्जी कुआं मार्ग पर एक गांव के पास गुरुवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। ससुराल से पति...

डीएम ने गन्ना क्रय केन्द्र किसरुआ का किया औचक निरीक्षण

0
अंकित सक्सेना बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने गुरुवार को यदु शुगर मिल लिमिटेड सुजानपुर बिसौली के द्वारा संचालित क्रय केन्द्र किसरूआ प्रथम का औचक निरीक्षण...
ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं को रखें चाक-चौबन्द: डीएम

0
अंकित सक्सेना बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने ब्लॉक जगत के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गुलड़िया का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां...

पानी टंकी का टूटा छज्जा, 1 वर्ष भी पूरा नहीं कर पाई टंकी

0
अमित त्रिवेदी हरदोई। मानकविहीन बनी पानी की टंकी 1 वर्ष भी पूर्ण नहीं कर सकी। पानी की टंकी का छज्जा टूट गया है। सरकार द्वारा...

Latest Articles