अंकित सक्सेना
बदायूं। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने शनिवार को प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित ईवीएम व वीवीपीएटी वेयर हाउस का बाह्य निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने आगंतुक पंजिका पर हस्ताक्षर किए तथा सीसीटीवी कैमरो से की जा रही निगरानी को दिखा। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एवं वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि दोनों वेयर हाउस में 24 घंटे सुरक्षा बल तैनात रहता है।
निरीक्षण के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त वैभव शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी प्रवर्धन शर्मा सहित अन्य अधिकारी, विभिन्न प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।