मुकेश तिवारी
झांसी। प्रयास सभी के लिए संस्था द्वारा संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा के नेतृत्व एवं बैदेही शरण सरावगी की अध्यक्षता में तथा बिपिन बिहारी महाविद्यालय के प्राचार्य टीके शर्मा के मुख्य आतिथ्य में यातायात जागरूकता माह 2024 अभियान के अंतर्गत बिपिन बिहारी महाविद्यालय में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के मध्य आधुनिक भारत में सड़क सुरक्षा एक चुनौती विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें मोक्षा अवस्थी, वैष्णवी दुबे, नैंसी जायसवाल, श्रेयांश श्रीवास्तव, शमा बानो, इल्मा हसन, हिमांशु शर्मा, आदर्श सेन, अल्फिया क़ुरैशी, सोनिया गोस्वामी एवं भूमि खरे ने प्रतिभाग किया।
सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिमांशु शर्मा ने द्वितीय स्थान सोनिया गोस्वामी ने एवं तृतीय स्थान मोक्षा अवस्थी ने प्राप्त किया। जिन्हें संस्था द्वारा मोमेंटो प्रदान किये साथ ही प्रथम पाँच स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पाँच हेलमेट उपहार स्वरुप प्रदान किये गए। निर्णायक मंडल में डा. दिलीप कुमार सिंह, डा. श्रुति एवं डा. आनन्द प्रकाश सिंह रहे।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा ने उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन अनमोल है इसलिए यातायात नियमों का पालन करें, अध्यक्ष बैदेही शरण सरावगी द्वारा सभी को यातायात नियमों की शपथ ग्रहण करायी गयी।
कार्यक्रम में अशोक अग्रवाल पीएनबी कोषाध्यक्ष, केडी गुप्ता, दिनेश वर्मा, बीपी नायक, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, एचएन शर्मा, अंकित राय, एमएल मिश्रा, सतीश साहनी, हरविन्द कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक डा. मानवेन्द्र सिंह सेंगर द्वारा एवं महामंत्री रामबाबू शर्मा ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।