-
कैम्पस सेलेक्शन में किसी भी कॉलेज के छात्र ले सकते हैं हिस्सा
जौनपुर। सिद्दीकपुर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजकीय आईटीआई पर एमएनसी कंपनी की ओर से अप्रेंटिशिप ट्रेनी एवं प्लेसमेंट चयन शिविर 3 दिसंबर को लगने जा रहा है। इसमें युवाओं के लिए नौकरियों का सुनहरा अवसर है। इस कैंपस का आयोजन नवर्ना भारत द्वारा किया गया है।
बता दें कि 3 दिसंबर को राजकीय आईटीआई परिसर सिददीकपुर में एमएनसी कंपनी अपोलो टायर्स लिमिटेड आंध्र प्रदेश श्री सिटी की ओर से अप्रेंटिशिप शिविर एवं प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले किसी कालेज के छात्र एव बेरोजगार युवा अपना पंजीयन करा कर भाग लेंगे। साक्षात्कार के जरिए चयन होगा।
हालांकि इसमें सिर्फ पुरुषों को मौका दिया गया है। योग्यता आईटीआई 2 वर्ष ,एनसीवीटी प्रमाण पत्र, आयु सीमा 18 से लेकर 23 वर्ष के बीच होगी। शरीर की लंबाई 163 सेमी, वजन 50 के ऊपर हो. इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। सुबह 9 बजे से इच्छुक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। यह जानकारी प्लेसमेंट प्रभारी हरेंद्र कुमार यादव ने दी है।