विपिन मौर्य
मछलीशहर, जौनपुर। फर्जी कागजात से जमीन बेचने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने 4 के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
मालूम हो कि कोतवाली क्षेत्र के जहांसापुर गांव निवासी शिव प्रसाद सरोज ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव के ही निवासी रविशंकर, रामनगर निवासी गफ्तार एवं आफताब, सलारपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार पर कूटचित दस्तावेज तैयार कर दो रकबा कीमती जमीन बेचने का आरोप लगाया है। आरोप में कहा कि मेरे गांव स्थित दो आराजी की भूमि लगभग 5 विस्वा का फर्जी कागजात तैयार कर मेरी जमीन आरोपियों ने बेच दी।
इसकी जानकारी होने पर मैंने तहसील में पता किया तो मामला सही पाया गया। बाद में कोतवाली में चारों के खिलाफ तहरीर दी गयी। इस मामले के बाबत प्रभारी निरिक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर की छानबीन में मामले की सत्यता पाए जाने पर चारों आरोपितों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।