जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के निमित्त प्रयुक्त की गई भारी वाहनों के ऐसे समस्त वाहन स्वामियों जिनके वाहनों के किराये का भुगतान अवशेष हो, को सूचित किया गया कि निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त भारी वाहनों की आर0सी0 तथा वास्तविक वाहन स्वामी के बैंक खाता विवरण की छायाप्रति तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में जमा कर दें जिससे भुगतान की अग्रिम कार्यवाही की जा सके।