-
चाय बनाते समय विद्युत बोर्ड में हुई शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से हुआ हादसा
अमित जायसवाल
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रमदत्तपुर बाजार में शनिवार की सुबह चाय बनाते समय हुई विद्युत शॉर्ट सर्किट से गृहस्थी का सारा सामान समेत नगदी जलकर खाक हो गई। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
विदित हो कि विवेक गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता रमदत्तपुर बाजार में अपने निजी मकान में रहकर पानी पुड़ी की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। शनिवार की सुबह दीपाली गुप्ता चाय बना रही थी कि तभी पास लगे विद्युत बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी निकलने लगी।
चिंगारी पास रखे कपड़े पर गिरते ही आग लग गई जब तक आग पर काबू पाया जाता आग विकराल रूप धारण कर ली। गनीमत रही कि आग लगते देख पड़ोसी आग में फसें परिवार वालों को किसी तरह घर से बाहर निकलने में कामयाब रहे। पड़ोसी की मदद से जब तक आग पर काबू पाते जब तक घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान समेत नगदी जलकर खाक हो गई।
छत से कूदकर गर्भवती ने बचायी जान
दीपाली गुप्ता शनिवार की सुबह घर में परिवार के लिए चाय बना रही थी कि विद्युत बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से भीषण आग में तब्दील हो गई। विकराल आग को देख दीपाली घबरा गई और छत पर चढ़ चीखने—चिल्लाने लगी नीचे जमी भीड़ दीपाली को छत से कूदने की बात करने लगे।
अपने आपको विकराल आग में घिरा देख दीपाली छत से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रही। छत से कूदने से दीपाली घायल हो गई जिसके बाद आनन—फानन में परिजनों ने उपचार हेतु निजी अस्पताल ले गये। बताया गया कि दीपाली गुप्ता छः माह से गर्भवती थी।
डेढ़ घण्टा देरी से पहुंची दमकल की टीम, लोगों में जतायी नाराजगी
शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग को बुझाने के लिए दमकल की टीम मौके पर डेढ़ घंटा देरी से पहुंची जिसको लेकर परिजन समेत लोगों में रोष का माहौल व्याप्त है। लोगों का कहना है कि अगर सही समय पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची तो शायद इतनी भीषण आगजनी नहीं हो पाती। वहीं घटना की सूचना होते ही मौके पर पुलिस समेत राजस्व टीम मौजूद रही।