11.8 C
Jaunpur
Saturday, December 14, 2024
spot_img

Jaunpur: नपं कजगांव में विकास कार्य को देखकर दूषित मानसिकता वाले परेशान

  • चेयरमैन के खिलाफ आये दिन कुछ न कुछ होती है अनावश्यक कार्यवाही: परवेज खान

रमेश यादव
जौनपुर। नगर पंचायत कजगांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जहां अध्यक्ष फिरोज खान दिन—रात एक करके विकास कार्य करने में जुटे हैं, वहीं प्रतिनिधि के रूप में परवेज खान भी अध्यक्ष से कम नहींं हैं।
अध्यक्ष का साथ देकर नगर पंचायत काजगांव को विकास करके स्वच्छ और सुंदर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। विकास कार्य को देखकर जहां लोगों में खुशी है, वहीं कुछ प्रतिद्वंदी विकास कार्य में बाधा पहुंचाने हेतु आए दिन कोई न कोई कार्रवाई करने से पीछे नहीं रहे।
बता दें कि कुछ वर्ष पहले जब ग्राम पंचायत कजगांव था तो वहां विकास के नाम पर लोग कोसों दूर से थे। तमाम समस्याएं थीं। आवागमन करने में लोगों को गंदे पानी में चलकर आना—जाना पड़ता था।
जब से कजगांव ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बना तो कई लोगों को पीछे छोड़ते हुये फिरोज अहमद खान को नगर पंचायत कजगांव के विकास करने के लिये सिंहासन सौंप दिया गया। वहीं कजगांव की जनता के विश्वास को कायम रखते हुए फिरोज खान कजगांव नगर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
उन्होंने विकास कार्य करके लोगों के भरोसे को तो जीत लिया परंतु नगर पंचायत कजगांव में कुछ लोग ऐसे हैं जो विकास कार्य से खुश होने के बजाय आये दिन कुछ न कुछ मानसिक तनाव बनाने नहीं हट रहे हैं। ऐसे महानुभावों को दिल को कैसे जीत जाय, यह बात समझ के परे है।
प्रतिनिधि ने बताया कि नगर पंचायत कजगांव की जिम्मेदारी मिलते ही जिस तरह से नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लेकर नगर पंचायत में विकास कर रहे हैं, वह दिन दूर नहीं जब यह जिले का नंबर वन नगर पंचायत बन जायेगा। कुछ लोगों की उदासीनता से आये दिन विकास कार्यों में बाधा डालने से जहां तनाव बढ़ सकता है, वहीं विकास कार्य में बढ़ोत्तरी आ सकती है।
एक भेंट के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि परवेज खान ने बताया कि नगर पंचायत कजगांव में कुछ ऐसे व्यक्ति हैं जो विकास कार्य करने में सहयोग न देकर कर्मचारियों को भड़काते हुए विकास कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर तुले हैं जबकि ऐसे लोगों कहीं भी सफल नहीं सकते हैं। कुछ लोगों को हमारे कार्य देखकर मायूसी हो रही है जिसके चलते तमाम तरह के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। वहीं जो लोग मेरे हौसलों को बढ़ाने के बजाय तोड़ने में लगे हैं, वह खुद अपने हौंसले एक दिन तोड़ लेंगे।

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

आज का मौसम

Jaunpur
clear sky
11.8 ° C
11.8 °
11.8 °
30 %
1.6kmh
0 %
Sat
12 °
Sun
23 °
Mon
24 °
Tue
25 °
Wed
25 °

Stay Connected

20,043FansLike
1,056FollowersFollow

Read More

तालाब में गिरने से युवक की हुई मौत

0
रविन्द्र कुमार उरई, जालौन। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बंगरा के निवासी महेश कुमार शाक्यवार 45 वर्ष पुत्र रतिराम शुक्रवार की रात बस स्टैंड...

Jaunpur: पैसा छीनकर भाग रहे कार सवार बदमाशों को लोगों ने पकड़कर किया पुलिस...

0
हिमांशु विश्वकर्मा/शमीम अहमद मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बेलवा बाजार में एक बैंक के एटीएम से किसान द्वारा पैसा निकालकर घर जाते समय पहले...

भाजपा सरकार के विरोध में 18 को विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस: धीरेन्द्र

0
रविन्द्र कुमार उरई, जालौन। प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने वाली प्रदेश भाजपा सरकार के विरोध में 18 दिसम्बर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के...

मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजन

0
रविन्द्र कुमार उरई, जालौन। पारस इंडिया संस्था नई दिल्ली और एनएचपीसी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में कर्नल ईश्वरी सिंह इंटर कॉलेज और शेखपुर बुजुर्ग गाँव...

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 151 जोड़ों का विवाह हुआ सम्पन्न

0
केजी वर्मा एडवोकेट मिर्जापुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का वृहद कार्यक्रम (मेगा इवेन्ट के रूप में) जवाहर नवोदय विद्यालय पटेहरा...

बुन्देलखण्ड गॉट टैलेंट फैशन शो 15 दिसंबर को

0
रविन्द्र कुमार उरई, जालौन। बुन्देलखण्ड गॉट टैलेंट फैशन शो का आयोजन 15 दिसंबर रविवार को स्टेशन रोड़ स्थित स्काई हैवन में होगा।जिसमें जनपद जालौन के...

फालोअप: संदिग्धावस्था में महिला का फंदे से लटका मिला शव

0
अश्वनी सैनी उन्नाव। बिहार थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में शुक्रवार दोपहर संदिग्ध अवस्था में कमरे के अंदर पंखे पर साड़ी के सहारे महिला का...

व्यावसायिक कार्यों में संलिप्त ट्रैक्टर-ट्राली के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, 10 ट्राली सीज

0
दीपक कुमार मुगलसराय, चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देशानुसार एआरटीओ डॉ० सर्वेश गौतम ने रात्रि में ट्रैक्टर-टालियों की चेकिंग की गयी जिसमें 10 ट्रैक्टर-ट्राली...

स्कूल न जाने वाले बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिये नोडल शिक्षकों के...

0
पंकज कुमार रायबरेली। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार 6 से 14 वर्ष के आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों का आयु संगत कक्षाओं में नामांकन व...

जिला जज ने लोक अदालत का किया उद्घाटन

0
विभिन्न मुकदमों का किया गया निस्तारण रविन्द्र कुमार उरई, जालौन। न्यायाधीश अचल सचदेव द्वारा फीता काटने के उपरान्त मां सरस्वती पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित...

Latest Articles