-
विधायक ने शिक्षण कक्ष का किया लोकार्पण
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित बाल संरचना संस्थान इण्टरमीडिएट काॅलेज लालापुर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया। वाग्देवी सरस्वती के चित्र पर माला फूल अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह ने कहा कि विगत 35 वर्षों की तपस्या के प्रतिफल के रूप में शिक्षण संस्थान उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। भारतीय ज्ञान पद्धति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतीय ज्ञान परम्परायें परिलक्षित हो रही है जो प्रेरणास्पद एवं ज्ञानवर्धक है। विद्यालय के विकास में सतत सहयोग के क्रम में विधायक द्वारा अपनी निधि से बनवाये गये एक शिक्षण कक्ष का लोकार्पण भी किया।
विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी ने विद्या ददाति विनयम की विशिष्टता पर बल देते हुए कहा कि हमें सनातन धर्म पर आधारित शिक्षा पर बल देने की आवश्यकता है।
वर्तमान परिवेश में संस्कार युक्त शिक्षा से हीं हम अपनी मान्यताओं और परम्पराओं को संरक्षित कर सकते है। विशिष्ट अतिथि डाॅ. तिवारी ने विद्यालय में आवागमन हेतु इण्टरलाकिंग लगवाने की घोषणा करने के साथ ही विद्यालय के विकास में निरन्तर सहयोग प्रदान करने की बात भी कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के अध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने ग्रामीणांचल में बालक/बालिकाओं के शैक्षिक उनन्यन के विषय में जानकारी दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अनुक्रम में विद्यालय की छात्रा कमल, आकांक्षा, आराधना और अनन्दिता द्वारा सरस्वती वन्दना तथा आस्था तिवारी, प्रीती प्रजापति और जाह्नवी यादव ने संयुक्त रूप से स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने लोक नृत्य, युगल नृत्य, गीत, युगल गीत, प्रहसन, एकांकी की अनुपम प्रस्तुति से लोगों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। प्रियांशी पाण्डेय की प्रस्तुति शिव तांडव स्त्रोत तथा नब्या सिंह के निर्गुन-तोर देहिया ई माटी के मकान बा सुनकर लोग भाव—विभोर हो गये।
प्रधानाचार्य संतोष पांडेय एवं रणविजय सिंह ने उपस्थित आगन्तुकों सहित अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया।
अतिथियों के प्रति आभार प्रबंधक सुरेश पाण्डेय ने प्रकट किया। इस अवसर प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रकाश दूबे, खुशी राम मिश्र, हृदय नारायण शुक्ल, सन्तोष दीक्षित, बेचन सिंह, ठाकुर प्रसाद तिवारी, श्रीराम यादव, डाॅ. रणंजय सिंह, दुष्यन्त मिश्र सहित विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।