विपिन मौर्य
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के शादीगंज मोहल्ले सुजानगंज पड़ाव पर स्थित एसएम पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिकत्सव सम्पन्न हुआ जहां छात्र—छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ज्ञानवर्धक रंगारंग कार्यक्रम ने दर्शकों का मनमोह लिया।
मुख्य अतिथि एसएम कालेज मुरादाबाद नवल किशोर गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुभारंभ किया। साथ ही कहा कि आज के बच्चे देश के भविष्य है। समाज का उत्थान तभी हो सकता है जब बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा मिले।
प्रबंधक डॉ. मानिक चंद्र गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और भारत की संस्कृति को जानने के लिए ऐसे कार्यक्रम महत्व पूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, गायन व नाटक द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य साधना गुप्ता ने सभी अभिभावकों एवं आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसी क्रम में डॉ सुनील गुप्ता, डॉ सुचिता गुप्ता, डॉ सुधाकर, डॉ एमपी सिंह, देवेंद्र सिंह, विवेक गुप्ता, हरिओम, मुस्ताक अंसारी आदि ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रोहित पाल और रंजना चौहान ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक, अभिभावक, छात्र, छात्राएं आदि उपस्थित रहे।