सरायख्वाजा, जौनपुर। नई दिल्ली स्थित न्यू एज इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के मोहम्मद इश्तियाक ने शुक्रवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय को विभिन्न विषयों की 56 पुस्तकों का उपहार दिया।
पूविवि की कुलपति प्रो. वन्दना सिंह ने इस पहल पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि अगर इसी तरह लोग पहल करते रहे तो विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी एक आदर्श लाइब्रेरी बन जाएगी।
इस दौरान पुस्तकालय में विशेष समारोह का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. अजय द्विवेदी ने मोहम्मद इश्तियाक के पुस्तक भेंट की सराहना करते हुए इसे ज्ञान के क्षेत्र में एक महान कदम बताया। साथ ही कहा कि दुनिया कितना भी डिजिटल हो जाए लेकिन पुस्तक की उपयोगिता बनी ही रहेगी।
इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत मानद पुस्तकालय अध्यक्ष प्रो. राजकुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पुस्तकालय के महत्व और विद्यार्थियों के जीवन में पुस्तकों के योगदान पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
साथ ही कहा कि किताबें हमारे जीवन की सबसे अच्छी साथी होती हैं। जब भी हमें उनकी आवश्यकता होती है, वे हमारे लिए उपलब्ध होती हैं। किताबें हमारी आस—पास की दुनिया को समझने, सही और गलत के बीच निर्णय लेने में हमारी मदद करती हैं।
इस अवसर पर प्रो. सौरभ पाल, प्रो. देव राज, बायोटेक्नोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. कमलेश पाल, फार्मेसी विभागाध्यक्ष डॉ. नृपेंद्र सिंह, प्रबंध अध्ययन संकाय के डा. परमेंद्र विक्रम सिंह, उद्देश्य सिंह आदि उपस्थित रहे। वहीं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। अतिथियों ने पुस्तकों के महत्व और ज्ञानवर्धन में उनके योगदान पर चर्चा किया। कार्यक्रम का संचालन अवधेश प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. राजकुमार ने किया।