-
यातायात जागरूकता माह का हुआ समापन
मुकेश तिवारी
झांसी। डीआईजी कलानिधि नैथानी पं. दीन दयाल सभागार जनपद झाँसी में यातायात जागरूकता माह नवम्बर-2024 का समापन किया गया। महोदय के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर-2024 के दौरान रेंज पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले 27313 वाहन चालकों से लगभग 4 करोड़ 17 लाख, 28 हजार, 200 रूपये का समन शुल्क वसूला गया, जिसमें बिना हेलमेट- 8665 वाहन, बिना सीट बेल्ट-612, तीन सवारी वाहन-2355, ओवर स्पीड-6980, रेड लाइट जम्प- 2740, सीज किये गये। वाहन-11, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, बिना बीमा, राँग साइड, मादक पदार्थ सेवन किये हुए, ब्लैक फिल्म, स्टन्ट करते हुए, अवस्य व्यक्तियों के वाहन चलाते हुए आदि 2047 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गयी।
यातायात जागरूकता माह नवम्बर-2024 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा बताया गया कि प्रत्येक बर्ष की भांति इस वर्ष भी यातायात माह नवंबर समारोह का आयोजन कर यातायात जागरूकता माह नवम्बर-2024 के दौरान पूरे माह यातायात जागरूकता अभियान के रूप में चलाया गया जिसके तहत सभी जनपदों में आम नागरिकों, वाहन स्वामियों, हाईवे के किनारे रहने वाले लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यमों से जागरूक कराया गया तथा इसके साथ ही साथ ट्रैक्टर चालकों, वाहन चालकों को भी प्रशिक्षित कराया गया, स्कूल/कॉलेजों व सांस्कृतिक गतिविधियों में यातायात नियमो की जानकारी साझा कर बच्चों, लोगों को जागरूक कराया गया जिससे यातायात नियमों पालन करने हेतु लोगों को प्रेरित कर किसी प्रकार की अप्रिय घटना, दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सके।
जागरूकता अभियान में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं व ट्रैफिक वार्डन टीम को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा सभी को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गयी। यातायात माह के दौरान पुलिस द्वारा हूटर, काली फिल्म, बिना हेलमेट, अवैध, बिना लाइसेन्स, तीन सवारी वाहन तथा अन्य नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों पर कार्यवाही की गयी। वाहन चलाते समय चालकों द्वारा शराब का सेवन, मोबाइल फोन का प्रयोग, वाहनों से स्टंट का प्रदर्शन आदि की रोकथाम हेतु ऐसे वाहन चालकों तथा वाहन स्वामियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करायी गयी।
सेफ ड्राइव, सेव लाइव जागरूकता अभियान को एक आंदोलन के रूप में पूरे रेन्ज में चलाया गया जिसमें यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के संबंध में नुक्कड़ नाटक, पाम्पलेट, बैनर, फ्लैक्स, होर्डिग एवं जिले के सभी स्कूलों और महाविद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कराकर जागरूक किया गया।
यातायात जागरूकता माह-2024 के समापन अवसर पर एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र सिंह, एसपी ग्रामीण गापीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी सीओ सिटी रामवीर सिंह, सीओ सदर स्नेहा तिवारी, सीओ ट्रैफिक आलोक कुमार अग्रहरि, प्रभारी यातायात उमाकान्त ओझा व स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।