रविन्द्र कुमार
उरई, जालौन। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम पहाड़पुरा में एक व्यक्ति की कुएं में गिरने से हुई मौत का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम पहाड़गांव निवासी हरेंद्र पांचाल उर्फ छुटकन 40 वर्ष पुत्र प्रभुदायल पांचाल खेत में वर्षा करते समय नशे की हालत में बोरवेल कुएं में गिरकर हुई मौत हो गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही खेत मालिक व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच मामले की सूचना पुलिस दी। मौके पर पहुंची जालौन पुलिस ने कुएं से मृतक को बाहर निकाला। इस मौके पर मौजूद क्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र कुमार वाजपेई व कोतवाली प्रभारी जालौन वीरेंद्र कुमार पटेल व फार्विगेट टीम ने पहुंचकर बॉडी को रस्सी डाल कर बाहर निकाला पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।