एम अहमद
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण यादव, क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक सिंह के नेतृत्व में प्रभारी यातायात मो0 शमीम व यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह-नवम्बर 2024 के समापन के दौरान थाना हरदत्तनगर गिरन्ट के बदला चौराहा पर यातायात जागरूकता गोष्ठी आयोजित हुई।
कार्यक्रम द्वारा आम जनमानस एवं कृष्णा आदर्श इण्टर कालेज गिरंट के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें सुरक्षित सफर का पाठ पढ़ाया गया। कार्यक्रम में आए नूर खान पुत्र कालिया, शमशेर खान पुत्र मोहम्मद उमर, वारिस अली पुत्र आशिक, शौकत अली पुत्र मंसूर अली, दिनेश यादव पुत्र काली प्रसाद अन्य 25 लोगों को नि:शुल्क हेलमेट वितरण किया गया। सभी से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई।
कार्यक्रम के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले दिलशाद अहमद पुत्र इकबाल निवासी इमलिया, मोहम्मद आरिफ खान पुत्र जमील खान निवासी मिर्जापुर, जमील अहमद पुत्र अब्बास अहमद निवासी मनवरीय दीवान, असगर अली पुत्र खलील निवासी गिरन्ट, मोनू पुत्र गुड्डू निवासी बदला एवं राकेश पुत्र राम खेलावन निवासी बदला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी में जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र वर्मा, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री अरविंद गुप्ता, नगर भिनगा अध्यक्ष अशोक यादव, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उ0प्र0 श्रावस्ती के उपाध्यक्ष मुजम्मिल अहमद, रईस अहमद, जमालुद्दीन, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता आदि उपस्थित रहे। इस दौरान थानाध्यक्ष गिरंट व यातायात पुलिस टीम सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।