रूपा गोयल
बांदा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध हुआ अपराधियों पर नियंत्रण लगाए जाने के क्रम में बबेरू कोतवाली पुलिस के द्वारा एक महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंठा गांव निवासी दशरथ उर्फ बंटा पुत्र शिवकरण उम्र करीब 30 वर्ष के खिलाफ एक महिला ने बबेरू कोतवाली में तहरीर दिया था कि मेरे साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया था जिससे बबेरू कोतवाली पुलिस के द्वारा तहरीर लेते हुए मुकदमा पंजीकृत करते हुए, अभियुक्त की तलाश में जुट गई थी।
जिसमें आज शनिवार की सुबह बबेरू कोतवाली पुलिस के द्वारा मियां बरौली मोड़ के पास से आरोपी अभियुक्त दशरथ उर्फ बंटा को गिरफ्तार किया गया। और कार्यवाही करते हुए मेडिकल परीक्षण करने के बाद अभियुक्त को आज शनिवार की दोपहर 2 बजे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम इंस्पेक्टर शिव शंकर यादव कांस्टेबल सूरज यादव मौजूद रहे।