-
जल सेना में सब लेफ्टिनेंट पद पर हुआ चयन
रूपा गोयल
तिंदवारी, बांदा। स्थानीय कस्बे के अंबेडकर नगर निवासी राज सिंह यादव के पुत्र सुयश यादव का आज भारतीय जल सेना में सब लेफ्टिनेंट (कमीशन अधिकारी) के पद पर चयन हुआ है।
खबर सुनते ही परिजनों तथा कस्बे में हर्ष का लहर व्याप्त है। सुयश ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय लखनऊ से हाई स्कूल 96 प्रतिशत इंटरमीडिएट 88 प्रतिशत और बी-टेक वेल्लोर इंस्टीट्यूट वेल्लोर तमिलनाडु से किया। सुयश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनो को दिया है।
पिता राज सिंह यादव 2010 में भारतीय वायुसेना सेवा निवृत हुए है। वर्तमान में यूको बैंक जोधपुर में प्रबन्धक के पद पर कार्यरत है। सुयश की इस उपलब्धि पर मां सरिता यादव सहित बाबू यादव, जगतपाल यादव, राम सिंह यादव, समाजसेवी साकेत बिहारी शिवहरे, ग्राम प्रधान कल्लू यादव, डा. अभिलाष यादव सहित कस्बे वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बेटे सुयश को बधाइयां भेजी है।