रूपा गोयल
बांदा। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्विद्यालय, बाँदा की कृषि स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा तान्या पाठक ने निबंध लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त कर विश्विद्यालय का मान वढ़ाया हैं।
निबंध लेखन प्रतियोगिता लौह पुरुष, सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 148वीं जयंती एवं एकता दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय, वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम मे किया गया था। प्रदेश स्तरीय प्रतिस्पर्धा के द्वितीय चरण हेतु अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। विश्व विद्यालय के कुलपति, प्रो० मुकेश पांडेय ने छात्रा तान्या पाठक की सफलता पे खुशी व्यक्त की हैं।
कुलपति ने छात्रा के साथ साथ डॉ धीरज मिश्रा और डॉ अजय कुमार सिंह व अधिष्ठाता छात्र कल्याण के सभी प्रध्यपको को बधाई दी। कृषि विश्वविद्यालय, बाँदा के सांस्कृतिक समिति के सदस्य व कृषि महाविद्यालय सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ धीरज मिश्रा ने बताया की महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय वाराणसी में आयोजित हुई।
उक्त प्रतियोगिता में कुल 6 विश्वविद्यालयों बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्विद्यालय बाँदा के अलावा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय, जौनपुर, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया, महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के अध्ययनरत छात्र व छात्राओ ने प्रतिभाग किया।
जिसमें बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्विद्यालय, बाँदा से 6 प्रतिभागी निबंध लेखन में तान्या पाठक, व्याख्यान में कल्याण सिंह, एक पत्रिये नाट्य प्रतियोगिता एवं देश भक्ति गीत में अभाव्या द्विवेदी, कविता लेखन में अभिषेक रंजन ने प्रतिभाग किया।
जिसमें तान्या पाठक को निबंध लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। द्वितीय चरण के विजेता तृतीय चक्र के अंतर्गत राजभवन में राजयपाल की उपस्थिति में प्रतिस्पर्धा मे प्रतिभाग करेंगे। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डा. अजय कुमार सिंह ने तन्या की सफलता पे बधाई देते हुए कहा की हमारे छात्र व छात्राये हर छेत्र मे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
डॉ सिंह ने बताया की विश्वविद्यालय, बाँदा के सांस्कृतिक समिति द्वारा छात्रों के पठन पाठन के अलावा उनके व्यक्तित्यव विकास के लिए अलग से कार्य किया जा रहा हैं। छात्रों की सफलता इस बात का प्रमाण हैं। महाविद्यालय सांस्कृतिक समिति के संयोजक, डॉ धीरज मिश्रा ने बताया की छात्र व छात्राओ को गायन, वादन, व्याख्यान, लेखन के लिए अलग से उनके रुचि के अनुसार प्रछित किया जाता हैं।