रूपा गोयल
बांदा। कोतवाली क्षेत्र के बरकोलाकला गांव के जमवारा शंकुल पर स्थित प्राथमिक विद्यालय रामपहाड़ी के इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ दबंगों द्वारा विद्यालय का रैमप, नल की टोटी, समरसेबल की केबल को विद्यालय में तोड़ फोड़ कर अपूर्णीय सरकारी क्षति पहुंचाई गई मेरे कहने पर दबंगों के द्वारा अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए मारने पीटने व जान से मारने पर आमादा होते हैं।
इस घटना को पिता ने अपने पुत्रों को उसका कर करवाया है। शिक्षक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गांव के ही अभिषेक, सन्तोष पुत्रगण रामकिशोर, पिता राम किशोर पुत्र मइयादीन के खिलाफ मामला पंजीकृत किया है।