15.9 C
Jaunpur
Friday, December 13, 2024
spot_img

यातायात जागरुकता माह नवम्बर का हुआ समापन

  • सर्वाधिक चालान करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

रूपा गोयल
बांदा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में यातायात जागरुकता माह चलाया गया जिसके अन्तर्गत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया गया जिससे कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
पुलिस लाइन बांदा में पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल द्वारा जागरुकता माह के समापन की घोषणा की गई। समापन समारोह में यातायात नियमों के जागरुकता अभियान के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने तथा सर्वाधिक चालान करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
यातायात निरीक्षक राजेश चन्द्र मिश्रा द्वारा सर्वाधिक 2193 वाहनों के चालान किए जबकि उपनिरीक्षक यातायात इन्द्रबली द्वारा 989 वाहनों के चालान, चौकी प्रभारी अलीगंज राकेश कुमार द्विवेदी द्वारा 779 वाहनों के चालान, चौकी प्रभारी मण्डी समिति चन्द्र प्रकाश तिवारी द्वारा 586 वाहनों के चालान, उपनिरीक्षक यातायात निहाल सिंह सेंगर द्वारा 550 वाहनों चौकी प्रभारी बेंदाघाट तुषार श्रीवास्तव द्वारा 405 वाहनों के चालान के चालान किये गये। यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षियों में हे.कां. बलबीर सिंह ने सर्वाधिक 1450 वाहनों के चालान व हे.कां. मुलायम सिंह द्वारा 1370, हे.कां. शंकरलाल द्वारा 1050 व हे.कां. ओमप्रकाश द्वारा 686 वाहनों के चालान किये गये।
इस दौरान विभिन्न स्कूलों/विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिता आदि के माध्यम से कराये गये जागरुकता कार्यक्रमों के विजेता छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। यातायात माह नवम्बर में पुलिस, परिवहन विभाग व मण्डलीय सड़क सुरक्षा मास्टर ट्रेनर डॉ. पीयूष मिश्रा द्वारा 25 से भी अधिक स्कूलों/कालेजों में जाकर लगभग 8500 छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।
यातायात माह के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा 17448 वाहनों का चालान करते हुए कुल 02 करोड़ 02 लाख 81 हजार 400 रुपये का जुर्माना किया गया जिसमें सर्वाधिक बिना हेलमेट के 14294 वाहन, बिना सीटबेल्ट के 331 वाहन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 533 वाहन, मोबाइल फोन पर बात करने वाले 58 वाहन, तीन सवारी के 1092 वाहन, नो-पार्किंग/गलत स्थान पर पार्किंग के 1319 वाहन, गलत नम्बर प्लेट के 145 शामिल हैं।
इस दौरान बिना वैध परिपत्र के पाये जाने वाले 28 वाहनों को सीज भी किया गया। समापन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज, क्षेत्राधिकारी यातायात राजवीर सिंह गौर, क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी कार्यालय अरुण कुमार पाठक, यात्री कर अधिकारी रामसुमेर यादव तथा मण्डलीय सड़क सुरक्षा मास्टर ट्रेनर डा. पीयूष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

आज का मौसम

Jaunpur
clear sky
15.9 ° C
15.9 °
15.9 °
21 %
3.1kmh
0 %
Fri
16 °
Sat
23 °
Sun
24 °
Mon
25 °
Tue
25 °

Stay Connected

20,043FansLike
1,056FollowersFollow

Read More

ओटीएस योजना को लेकर निकाली गई रैली

0
गोविन्द वर्मा बाराबंकी। एकमुश्त समाधान योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर रैलियों का आयोजन किया गया। रैलियों...

इण्टरलॉकिंग कार्य का हुआ लोकार्पण

0
गोविन्द वर्मा बाराबंकी। जनता को धोखे में रखने की कला में भारतीय जनता पार्टी निपुण और पारंगत है। नीति, नियत और नेतृत्व से पंगु हो...

एक ही रात दो जगहों पर ताला तोड़कर हुई चोरी

0
अजय जायसवाल गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में बीती रात चोर मिठाई की दुकान से लगभग 15 किग्रा मिठाई चुरा लिया। सुबह दुकानदार को...

एसपी ने परेड ग्राउण्ड का किया निरीक्षण

0
अमित त्रिवेदी हरदोई। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन द्वारा पुलिस लाइन के परेड ग्राउन्ड में परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। क्वार्टर गार्ड...

नाबालिग से करा रहे गली का पुनः निर्माण कार्य

0
अमित त्रिवेदी हरदोई। विकास खण्ड साण्डी के ग्राम प्रधान पति राम आसरे कश्यप आखिर किसके आदेश पर गांव की ही गली का पुनः निर्माण कार्य...

सरयू नहर चालू हुए 2 साल बीते, हजारों किसानों के खेतों को नहीं मिला...

0
सरकारी दावे हवा हवाई, जिम्मेदार बेखबर मुसैब अख्तर हलधरमऊ, गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र में सरयू नहर को चालू हुए दो साल बीतने के बावजूद धनई पट्टी...

डीएम व एसपी ने लोगों में बांटे कम्बल

0
रविन्द्र कुमार उरई, जालौन। शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जनपद में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ....

शहर में जाम की समस्या के समाधान के लिये बना एक्शन प्लान

0
16 दिसम्बर से चलेगा अभियान: सीटी मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार उरई, जालौन। शहर में बढ़ते जाम की समस्या को देखते हुए नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा...

बाइक सवार दम्पति को डम्पर ने मारी टक्कर, पत्नी की हुई मौत

0
मुसैब अख्तर गोण्डा। जिले के मनकापुर-दर्जी कुआं मार्ग पर एक गांव के पास गुरुवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। ससुराल से पति...

डीएम ने गन्ना क्रय केन्द्र किसरुआ का किया औचक निरीक्षण

0
अंकित सक्सेना बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने गुरुवार को यदु शुगर मिल लिमिटेड सुजानपुर बिसौली के द्वारा संचालित क्रय केन्द्र किसरूआ प्रथम का औचक निरीक्षण...

Latest Articles