Home JAUNPUR Jaunpur: अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट में 7 घायल
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में हुई मारपीट की घटना में सात लोग घायल हो गये।
घटना के क्रम में क्षेत्र के अमांवा गांव में हुई मारपीट में राम मिलन और उनका लड़का मोनू घायल हो गया। वहीं पूरा असालत खाँ गांव में पिटाई से शाह आलम खां गम्भीर रूप हे घायल हो गये। मारपीट की तीसरी घटना चेतरहा गांव की है जहां मारपीट में राम अजोर व उनकी पत्नी श्रीपत्ती एवं भाई राम कृपाल तथा पुत्र फतेह बहादुर घायल हो गये।
सभी घायलों का उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला में किया गया जहां गम्भीर रूप से घायल मोनू,शाह आलम खां, राम कृपाल और पत्ती देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि सभी पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।