Jaunpur: सेंट थॉमस चौराहे पर ट्रक व स्कार्पियो में हुई टक्कर— बालबाल बचे लोग

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के व्यस्ततम मार्गों में से एक बलिया लखनऊ राज्यमार्ग सेंट थॉमस चौक पर मंगलवार सुबह 11 बजे स्कार्पियो और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी जिससे स्कार्पियो का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होगा। हालांकि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
टक्कर के पश्चात् चौराहे पर भीषण जाम लगने से लोगों को काफी परेशानियों का सामने करना पड़ा। मालूम हो कि उक्त चौक से कई हजार छात्र—छात्राएं प्रतिदिन आवागमन करती हैं। इस मार्ग पर राजकीय महिला महाविद्यालय, सेंट थामस इंटर कालेज, प्राइमरी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय समेत कई चिकित्सालय स्थित है।
आये दिन दुर्घटना आम बात है। पिछले माह में साइकिल सवार छात्रा टैक्टर की चपेट में आने से जान गंवा बैठी थी। स्थानीय लोग सैकड़ों बार ब्रेकर बनाने व यातायात पुलिस व्यवस्था की गुहार लगा चुके हैं लेकिन इनकी आवाज नक्कारखाने में तूती साबित हो रहा है।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here