Jaunpur: ससुराल से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मौत

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के गलगला शहीद बाजार के पास टैम्पो की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर निवासी संजू सोनी (40) पुत्र स्व. सूरज लाल सोनी मंगलवार अपराह्न स्प्लेंडर बाइक से अपनी ससुराल कादीपुर से घर वापस लौट रहे थे कि लखनऊ-बलिया राजमार्ग स्थित गलगला शहीद बाजार के पास टैम्पो से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गये।
घटना के उपरांत स्थानीय लोग उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला ले गये जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते हीं परिवार में कोहराम मच गया तथा बाजार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
मृतक पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार में छोटी सी ज्वेलरी की दुकान खोलकर अपनी जीविका चलाता था। मृतक दो पुत्र और एक पुत्री का पिता था। घटना के बाद पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। मामले में पुलिस मृतक के परिजन की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अन्त्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here