-
आदेश की अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्यवाही
मुसैब अख्तर
गोण्डा। सांसद बहराइच के पत्र सम्बन्ध में कतर्नियाघाट, निशानगाढ़ा, सुजौली, ककरहा और मोतीपुर रेंज के जंगलों की सीमा पर कराये गये तार फैन्सिंग के कार्य के गुणवत्ता की जाँच न करने पर आयुक्त देवीपाटन ने मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग देवीपाटन के खिलाफ गहरी नाराजगी जताते हुये तीन दिन के भीतर विलम्ब के कारण सहित जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
दरअसल सांसद के पत्र के क्रम में आयुक्त ने मुख्य अभियंता को जॉच टीम का गठन करते हुए दो सप्ताह में तथ्यात्मक जाँच मांगी थी परन्तु दो सप्ताह की बजाय दो माह व्यतीत हो जाने पर भी मुख्य अभियंता द्वारा जाँच आख्या उपलब्ध नहीं कराई गयी। जनप्रतिनिधि के पत्र पर कार्यवाही न करने पर आयुक्त काफी गहरी नाराजगी व्यक्त की है। आयुक्त ने सभी मंडलीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आयुक्त कार्यालय द्वारा भेजे गए पत्र पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
जिन अधिकारियों द्वारा कार्यवाही में लापरवाही बरती जा रही उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन मंडलीय अधिकारियों को कार्यवाही हेतु पत्र भेजे गए हैं। वह समय से उस पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।