विवाह पंचमी पर रघुनाथ जी मन्दिर से निकलेगी भव्य बारात

मुकेश तिवारी
झांसी। महानगर के शहर पसरट वाली गली स्थित श्री रघुनाथजी महाराज मंदिर में छह दिसंबर को विवाह पंचमी पर भव्य बारात भ्रमण को निकलेंगी। मंदिर में बुंदेली वैवाहिक परंपरा के अन्तगर्त मनमोहक कार्यक्रम होंगे।
रघुनाथ जी महाराज मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता में समाज सेवी पीयूष रावत ने बताया कि विवाह पंचमी पर सभी कार्यक्रम बुंदेली परंपराओं के तहत आयोजित होंगे। बुधवार को तेल, गुरूवार को मंडप, शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ श्री राम की भव्य बारात निकाली जाएगी। बरात का जगह जगह भव्य स्वागत होगा। मंदिर में इसके पश्चात भावर, पांव पखराई, श्री राम कलेवा व भंडारा आदि कार्यक्रम होंगे। उन्होंने महानगर के सभी भक्तों से आग्रह किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में विवाह पंचमी कार्यक्रमों में शामिल हो।
इस अवसर पर प्रधान पुजारी बालकृष्ण नायक, पुरुषोत्तम स्वामी, विनोद अवस्थी, जीतू सोनी, प्रदीप त्रिपाठी,पुरुकेश अमरिया, पवन गुप्ता, अतुल मिश्रा, राजीव तिवारी, अतुल किल्पन,सत्येन्द्र पुरी गोस्वामी, संजीव तिवारी, महेश अग्रवाल, स्वतंत्र नाचोला, टिंकू निखरा, अक्कू निखरा,कैलाश मिश्रा, अमित साहू, राजीव शर्मा, आराधना शर्मा, धरनेंद जैन, शिवम कुशवाहा, शिवम डेंगरे, जीतू शिवहरे, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह एवं रघुनाथ जी आरती परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। चेतन नायक ने आभार व्यक्त किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here