25 हजार इनामिया बदमाश मुठभेड़ में घायल

उग्रसेन सिंह
गाजीपुर। सैदपुर व खानपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने 25000 रुपये का इनामिया वांछित बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में घायल करते हुये गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 व दो खोखा कारतूस .315 बोर व एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट बरामद किया गया।
बताते चलें कि अपराध एवं अपराधियों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत दौरान ए रात्रि गश्त थाना प्रभारी खानपुर व प्रभारी निरीक्षक सैदपुर मय टीम जोगीपुर तिराहे पर मौजूद थे कि सूचना प्राप्त हुई कि एक वांछित अपराधी जो पूर्व में कई घटनाएं कर चुका है, ग्राम डहरा कला की तरफ से भीमापार की तरफ अपने दोस्त से मिलने बिना न प्लेट की मोटरसाइकिल से जाएगा।
सूचना के अनुसार टीम मसूदा मोड पर पहुंची थी कि सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस की गाड़ी देखकर वापस मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा जिससे उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर वहीं गिर गयी। दौड़कर ग्राम मसूदपुर पिच रोड पर झाड़ियों की तरफ भागने लगा।
पुलिस टीम द्वारा जब रुकने को बोला गया तो मौजूद झाड़ियों की आड़ लेकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से निशाना लगाकर फायर करने लगा। पुलिस टीम द्वारा आत्मराक्षार्थ में संतुलित फायरिंग की गयी तो उसके बाये पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसे तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए जिला सीएचसी सैदपुर गाजीपुर उपचार हेतु सेकंड मोबाइल से भेजा गया।
उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस पूछताछ में घायल व्यक्ति/अभियुक्त अमन यादव उर्फ हर्ष नारायण पुत्र सुरेश यादव ग्राम सरायसदकर थाना शादियाबाद जनपद गाज़ीपुर ने बताया कि मैं थाना सैदपुर गाजीपुर से मुकदमे में वांछित चल रहा हूँ। जब आप लोगों ने मुझे रोका तो पकड़े जाने के डर से भागने लगा और पकड़ा न जाऊं, इसलिए मैं पुलिस पर फायरिंग करने लगा।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here