दिव्यांग छात्रों ने खेल में दिखाया दमखम

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदौली के प्रांगण में किया गया जिसमें दिव्यांग बच्चों के लिए सुलेख प्रतियोगिता विषय आधारित चित्रकला प्रतियोगिता ‘कुर्सी दौड़ रस्सा कस्सी’ प्रतियोगिता छूकर पहचानो दृष्टि बाधित बच्चों के लिए ‘गायन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया।
अमर ज्योति संस्थान मनिहरा सकलडीहा के बच्चों ने पशुओं की मीमिक्री की। सुलेख प्रतियोगिता में राधा यादव ने प्रथम, कंपोजिट विद्यालय रैपुरा विकास खण्ड सकलडीहा शिवांगी द्वितीय तथा अतुल तृतीय स्थान पर रहे। गणित दौड़ में राधा यादव कंपोजिट विद्यालय रैपुरा सकलडीहा प्रथम, शिवांगी चकिया द्वितीय, किशन तृतीय स्थान पर रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता मेंआराधना प्रथम, विशाल द्वितीय और रोहित को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। छूकर पहचानों प्रतियोगिता में रेहान प्रथम बरहनी विकास खंड, शुभम अमर ज्योति शिक्षण संस्थान सकलडीहा आकाश द्वितीय तथा आकाश तृतीय रहे।
कुर्सी दौड़ में बालक वर्ग में आदर्श कंपोजिट विद्यालय रैपुरा सकलडीहा के सूर्यांश प्रथम, राम उजागर तृतीय रहे। कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग में राधा यादव कंपोजिट विद्यालय रैपुरा सकलडीहा प्रथम, अलका द्वितीय, लाजो तृतीय रहीं। बालक वर्ग की टीम में शिवांश राम उजागिर, आदर्श यादव, आर्यन राज, मधुकर, आदेश, नौशाद, शिवम, श्रेयांश पांडे की टीम प्रथम रही।
बालिका वर्ग रस्सा कस्सी सुल्ताना, राधा यादव, अंशिका, शिवांगी, सोनम, रितु, निधि, अलका की टीम प्रथम रही। मुख्य अतिथि जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक ने कार्यक्रम को प्रारंभ किया। इस अवसर पर श्री प्रकाश सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, लाल मणि खंड शिक्षा अधिकारी मोहसिन अहमद, डॉ. देवेंद्र प्रताप यादव, अरुण विश्वकर्मा, राजेश पाल, राजाराम, सुरेंद्र, विकास कुमार सिंह उपस्थित रहे। विद्याधर मिश्र ने संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन अमिता श्रीवास्तव प्रभारी जिला समन्वक समेकित शिक्षा द्वारा किया गया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here