-
झांसी मण्डल की 93 स्वास्थ्य इकाइयों को मिला कायाकल्प अवार्ड
मुकेश तिवारी
झांसी। बुन्देलखण्ड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये निरंतर बेहतर प्रयास किये जा रहे है। कभी सरकारी अस्पतालों में जाने से पहले सोचने वाले लोगों को अब बेहतर और गुणवत्तापूर्ण सेवाओं का लाभ मिल रहा हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं स्वच्छता मिशन पर जोर देने के लिए चल रहे कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत झाँसी मण्डल के जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिर ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली है।
मरीजों के हित में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में झाँसी मण्डल की सक्रिय पहल पर मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए तीनों जिलों के सीएमओ, चिकित्सा अधीक्षकों और सीएचओ को बधाई दी है।
झाँसी मंडल की सभी स्वास्थ्य इकाईयों को राष्ट्रीय स्तर के मानकों तक पहुँचाने के लिये आवश्यक कार्यवाही की जा रही है जिससे मरीजों के हित में सुविधाओं में सुधार हो रहा है। इस सम्बन्ध में मण्डलीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. सुमन ने बताया कि मण्डल के उपकेन्द्र से लेकर जिला चिकित्सालय तक की चिकित्सा इकाईयों पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाये जाने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं।
स्वास्थ्य इकाइयों पर उनकी क्षमता के अनुसार पैथालॉजी जांच की व्यवस्था, प्रसव व प्रसव पूर्व जांच संबंधी सभी सेवाएं, ऑपरेशन थिएटर, नवजात शिशु की देखभाल, गर्भवती और बच्चों का नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श एवं सेवाएँ दी जा रही हैं। स्वास्थ्य इकाईयों की साफ-सफाई, स्वच्छता, हरित वातावरण आदि व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे मरीजों और तीमारदारों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
मंडलीय परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/सिफ्सा आनन्द चौबे ने बताया कि भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत चिकित्सा इकाईयों के स्वच्छता स्तर में वृद्धि एवं मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ प्रदान किये जाने के लिये कायाकल्प अवार्ड दिया जाता है। इस वर्ष झाँसी मण्डल की 93 इकाईयों को राज्य स्तरीय पुरुस्कार के लिये चुना गया है यह एक बड़ी उपलब्धि है, जिन्हें जल्दी ही पुरस्कृत किया जायेगा।
मरीजों की संतुष्टि का भी होता है मूल्यांकन
कायाकल्प योजना के बेहतर क्रियान्वयन और पारदर्शिता का ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा मेरा अस्पताल पोर्टल संचालित किया जा रहा है। दिल्ली में बैठे अधिकारी इस पोर्टल के जरिए मरीजों को कॉल करके अस्पतालों की व्यवस्थाओं और सेवाओं की जानकारी लेते हैं। मरीजों की संतुष्टि के प्रतिशत के आधार पर इस अवार्ड योजना में 15 फीसद वेटेज दिया जाता है।
आठ बिन्दुओं पर होता है कायाकल्प अवार्ड का मूल्यांकन
कायाकल्प योजना के तहत आठ बिंदुओं पर अस्पतालों को असिसमेंट होता है। जिसमें अस्पताल का रखरखाव, साफ-सफाई, बायो मेडिकल निस्तारण, ईको सिस्टम, इन्फेक्शन कंट्रोल, सहयोगी सेवाएं, स्वच्छता को बढ़ावा देने के कार्यों के साथ अस्पताल के चहारदीवारी के बाहर की व्यवस्थाओं को देखा जाता है।
मंडलीय परियोजना प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/सिफ्सा आनन्द चौबे ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत जनपद झांसी में 26, ललितपुर व जालौन 10-10 उपकेन्द्र/आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों को अवार्ड मिला है। इसके अतिरिक्त जनपद झांसी में 10, ललितपुर में 05 एवं जालौन 06 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अवार्ड मिला है। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत जनपद झांसी में 03, ललितपुर में 01 एवं जालौन 02 केन्द्रों को अवार्ड मिला है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जनपद झांसी में 07, ललितपुर में 03 एवं जालौन 06 केन्द्रों को अवार्ड मिला है। इसके अतिरिक्त जनपद झांसी व जालौन के 02-02 जिला चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालयों को भी कायाकल्प अवार्ड के अन्तर्गत चयनित हुये है। इस प्रकार से जनपद झांसी में 48, ललितपुर में 19 एवं जालौन 26 केन्द्रों को कायाकल्प अवार्ड के लिये चयनित किया गया है।