शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने बुधवार को उद्यमिता प्रशिक्षण विकास केंद्र सोनपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर परियोजना प्रबंधक ने बताया कि भवन में स्ट्रक्चर व पार्किंग सेट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस दौरान फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर पाया गया। डीएम ने अपर परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिए गए कि फिनिशिंग तथा अन्य निर्माण कार्य शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। डीएम ने स्टाफ रूम व कॉन्फ्रेंस हॉल का भी निरीक्षण किया। अपर परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिए गए की खिड़की में स्लाइडिंग बनाया जाए तथा फॉल सीलिंग में कुछ स्थानों पर स्पॉट आ गया है जिसे ठीक कराया जाए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, अपर परियोजना प्रबंधक राम फल आदि मौजूद रहे।