डीएम ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टरेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत के कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओं को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं द्वारा जनपद में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
जिसमें जनपद में हो रहे सर्किट हाउस निर्माण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि जो बचे हुए कार्य को पूर्ण कराए एवं आरसीसी रोड पूर्ण कराकर हैंड ओवर कराए। ड्रग वेयरहाउस के निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि इसे पूर्ण कराकर प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उद्घाटन कराएं। आवास विकास परिषद द्वारा जनपद के टिकरा मऊ में हो रहे जूनियर हाई स्कूल निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। जिलाधिकारी ने जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला विद्यालय निरीक्षक से रिपोर्ट लेकर आवास विकास परिषद के खिलाफ लिखकर शासन को भेजें।
साथ ही उप निबंधन कार्यालय के निर्माण में भी बारे में लिखें। उन्होंने राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित किया कि रुर्बन ऑडिटोरियम के कैंपस में इंटरलॉकिंग कराएं एवं फूल पौधों से उसे सजाएं। उन्होंने उपस्थित सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि जिनका कार्य पूर्ण हो गया है, उसे हैंड ओवर कराएं। उन्होंने कहा कि जनपद में जो निर्माण कार्य हो रहे हैं, वह शासन की मंशानुरूप व गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए। इसमें किसी प्रकार की शिकायत होने पर संबंधित कार्यदाई संस्था के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उप जिलाधिकारी हर्षिता देवड़ा, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक एसके मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र आदि मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here