संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जनपद के महेशगंज थाने में लगभग 2 वर्ष पूर्व में एक वृद्ध की हत्या कर दी गई थी जिसकी गुत्थी सुलझाने में महेशगंज पुलिस नाकाम रही है इस बीच कई तबादले हुए कई अफसर आए गए लेकिन सब खाली हाथ। अब देखना यह है कि तेजतर्रार नवागत थानाध्यक्ष मुकेश कुमार महेशगंज पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी वृद्धा की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए ठोस कदम उठाएंगे।
बीते वर्ष 19 फरवरी की रात माघी चैनगढ निवासी शकुंतला देवी 70 पत्नी स्व दान बहादुर सिंह की हत्या घर के सामने चारपाई पर सोते समय धारदार हथियार से कर दी गई थी सुबह परिजनों समेत आसपास के लोगों ने देखा तो मच्छरदानी के अन्दर विस्तर पर शव पड़ा था सूचना पर पहुंची महेशगंज पुलिस तत्कालीन थानाध्यक्ष, तत्कालीन सीओ सदर तथा एडिशनल एसपी पश्चिमी मौके पर पहुंचे और फारेंसिक टीम से जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा था।
मृतका के परिजनों की तहरीर पर 20 फरवरी 2022 को महेशगंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारों की तलाश में जुट गई घटना के इतने दिन बाद भी महेशगंज पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी। घटना का खुलासा नहीं होने से माघी चैनगढ वासी दहशत में रहने के लिए मजबूर हैं।





