दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। चकिया में वाराणसी व आगरा मंडल के बिजली निजीकरण के खिलाफ राज्यस्तरीय विरोध कार्यवाही के तहत मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता काली जी के पोखरे से जूलूस निकालकर नगर भ्रमण कर उपजिलाधिकारी चकिया के कार्यालय में जाकर राज्यपाल को प्रेषित मांग पत्र उपजिलाधिकारी चकिया को सौंपे।
मांग किये कि वाराणसी व आगरा मंडल के बिजली के निजीकरण के प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश सरकार वापस लें, स्मार्ट मीटर लगाना बन्द करें, 300 यूनिट बिजली सभी को फ्री देने का वादा भाजपा सरकार पूरा करें। इस दौरान मुख्य रुप से जिलामंत्री शम्भूनाथ यादव, महानन्द, लालमनी विश्वकर्मा, राजेन्दर यादव, परमानंद, भृगुनाथ विश्वकर्मा, लालचंद एडवोकेट, चौथी, जयनाथ आदि शामिल रहे।