उग्रसेन सिंह
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ईरज राजा का फार्मूला शिकायत निस्तारण के लिए टोकेन सिस्टम सफल साबित हुआ। इसके चलते नवंबर माह में आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में जिले के 24 थाने नंबर वन स्थान प्राप्त किये हैं।
जनसुनवाई (IGRS) पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने में जनपद गाजीपुर को प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल करने की उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
शासन की मंशानुरूप जनसुनवाई (IGRS) पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों की त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के क्रम में गाजीपुर के प्रभारी आईजीआरएस व समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा जनसुनवाई (IGRS) पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया। इसके उपरान्त जनपद गाजीपुर को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जनपद के कुल 27 थानों में से 24 थाने भी माह नवंबर के मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किये हैं।