संत समाज का प्रतिनिधिमण्डल पहुंचा संघर्ष सेवा समिति कार्यालय

मुकेश तिवारी
झांसी। संघर्ष सेवा समिति के समाजसेवी कार्यों को देखते हुए फिरोजाबाद के टूंडला लाइन पार शेरशाह आश्रम से गोपुत्र धर्मदास महाराज संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुँचे जहां समिति के संस्थापक डॉ संदीप सरावगी ने उन्हें तिलक कर माला पहनाई एवं शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तत्पश्चात गौमाता के विषय पर विस्तार से चर्चा हुई।
गौमाता पर चर्चा करते हुए धर्मदास महाराज ने कहा कि वर्तमान में गौ माता पर जगह-जगह अत्याचार किया जा रहा है। इसका मुख्य कारण हिंदुओं का आपस में बंटना है। मैं सभी सनातनियों से निवेदन करना चाहूंगा। आप सभी जल्द से जल्द एकजुट हो जाएं, वरना आप पर होने वाला अत्याचार बढ़ता जाएगा।
गौ माता की रक्षा के लिए मैं डेढ़ वर्षो से नग्न पैर यात्रा कर रहा हूं। कुछ समय पूर्व समाजसेवी संगठनों व धर्माचार्यों के सहयोग से महाराष्ट्र में गौ माता को राजमाता का दर्जा दिया गया है, उसी प्रकार हम यह प्रयास राजस्थान में भी कर रहे हैं। अभी तक हमने झांसी की रानी की वीर गाथाओं को सुना था।
झांसी आगमन पर डॉ० संदीप जैसे सनातनी शूरवीरों से मुलाकात भी हुई उनके कार्यों से मैं काफी प्रभावित हूँ। मैं चाहता हूँ कि सामाज के लोग डॉ संदीप जैसे व्यक्तित्वों का भरपूर सहयोग करें और जहाँ हमारे जैसे संतों की आवश्यकता होगी तो पूरे भारत का संत समाज उनके सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।
डॉ संदीप ने कहा कि भारत के नवनिर्माण के लिए सनातनियों का जागृत होना अत्यंत आवश्यक है। हमारे देश के संत हमारी सामाजिक और सांस्कृतिक व्यवस्था की धुरी हैं। गौ माता की रक्षा के लिए संत समाज शुरू से प्रयास कर रहा है लेकिन अब यह प्रयास युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो गए हैं।
हमें भी गौ माता के प्रति अपने कर्तव्यों को समझना होगा हमारे धर्म में गौ माता को पूजनीय माना गया है लेकिन वर्तमान समय में कई लोग कुछ धन लाभ के लिए गोवध और गोतस्करी जैसे कार्यों से भी परहेज नहीं करते जो बहुत ही निंदनीय है। हमारा संगठन गौ सेवा के लिए प्रयासरत है हम जल्द ही इसे वृहद स्तर पर प्रारंभ करने जा रहे हैं।
इस अवसर पर महंत जितेंद्र शरण सिद्ध पीठ देवा माता, दिलीप भार्गव, कुसुम साहू, सरोज यादव, मीना मसी, नेहा चौबे, महेंद्र सिंह यादव, सुमित चौबे, दिनेश कुशवाहा, राजा बृजवासी, नीलू रायकवार, मास्टर मुन्ना लाल, राकेश अहिरवार, देवेंद्र सेन, सुशांत गुप्ता, राजू सेन, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, भूपेंद्र यादव, बसंत गुप्ता, उत्तम सिंह सरपंच सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here