अब्दुल शाहिद
बहराइच। अभाविप नगर इकाई ने सरस्वती विद्या मंदिर में सामाजिक समरसता दिवस मनाया जहां मुख्य वक्ता के तौर प्रांत के समरसता प्रमुख राजकिशोर जी ने बताया कि बाबा साहब ने जीवन भर छूआछूत का विरोध किया और सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए सराहनीय कार्य भी किया।
उनका राजनीतिक सफर 1926 में शुरू हुआ और 1956 तक वह राजनीतिक क्षेत्र में विभिन्न पदों पर रहे। उन्होंने वर्ष 1936 में उन्होंने स्वतंत्र मजदूर पार्टी का गठन किया। अगले ही वर्ष यानी सन् 1937 के केन्द्रीय विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को 15 सीटों से जीत मिली।
इसके बाद अम्बेडकर जी अपनी पार्टी को आल इंडिया शीडयूल कास्ट पार्टी में बदल दिया और 1946 में फिर से संविधान सभा के चुनाव में खड़े हुये लेकिन इस बार उनको हार का सामना करना पड़ा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि शुक्ला, विद्यालय के शिक्षक अनूप जी, विभाग संगठन मंत्री अंकुर राठौर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मयंक अग्रवाल, नगर विस्तारक दिलीप जी, तहसील संयोजक शिवम, उदय, हरीश सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।