जितेन्द्र सिंह चौधरी/अतुल राय
वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये संचालित “यू०पी० मिशन शक्ति फेज-5 अभियान” का मूल्यांकन प्रभाग, राज्य नियोजन संस्थान, नियोजन विभाग उ०प्र० लखनऊ के ज्येष्ठ मूल्याकंन अधिकारी डा० सन्तराम ने मूल्यांकन किया।
महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन के लिये संचालित “यू०पी० मिशन शक्ति अभियान फेज-1 से लेकर फेज-5 तक के मूल्यान हेतु प्रदेश में रैण्डम पद्धति के आधार पर जनपदों का चयन कर उक्त शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर मूल्यांकन प्रभाग राज्य नियोजन संस्थान, नियोजन विभाग उ०प्र० लखनऊ के ज्येष्ठ मूल्याकंन अधिकारी डा० सन्तराम द्वारा सम्पादित किया जा रहा है।
इस दौरान ममता रानी चौधरी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध कमि० वाराणसी, सुधाकर शरण पाण्डेय जिला प्रोबेशन अधिकारी वाराणसी, अनिल शर्मा, प्रभारी महिला सम्बन्धी शाखा/मिशन शक्ति सेल कमि० वाराणसी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।