अतुल राय
वाराणसी। राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन के संस्थापक महावीर दत्त शर्मा की 16वीं पुण्यतिथि रसूलपुर ग्राम सचिवालय प्रांगण में जिले के सम्मानित ग्राम प्रधानों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
पुण्यतिथि पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने महावीर दत्त शर्मा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें उनके 29 विभागों के अधिकार दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी संघर्षशीलता और सेवा भावना आज भी सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। जिला महामंत्री मधुवन यादव ने कहा कि “महावीर दत्त शर्मा ने ग्राम प्रधानों की लड़ाई लड़ते हुए जो मार्ग प्रशस्त किया उस पर चलकर हम सभी उनके सपनों को साकार करने का प्रयास कर रहे हैं।
उनका त्याग और संघर्ष हम सबके लिए आदर्श है। पुण्यतिथि अवसर पर जिला प्रवक्ता राजेश उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद, उदय प्रताप सिंह, घनश्याम सिंह यादव, कैलाश यादव, बेचू राम चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश पटेल, महेश सिंह, लाल बहादुर पटेल, रामसूरत यादव, गगन सिंह, शिव कुमार राजभर, प्रवीण सिंह, सोनू सिंह, संजय यादव सहित तमाम प्रधान साथी उपस्थित रहे।