Jaunpur: चोरी की योजना बना रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार

  • कब्जे में तमंचा, कारतूस, सम्बल, कटर छैनी बरामद

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आजमगढ़ मार्ग स्थित एक ढाबा के सामने चोरी की योजना बना रहे 3 आरोपितों को सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नगर के आजमगढ़ मार्ग के कांशीराम आवास के समीप यादव ढाबा के सामने बुधवार की भोर में चोरी की योजना बना रहे चोरों को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने मुरादाबाद जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र के अक्का बीकापुर निवासी वसीम पुत्र हसीन, मोनिस पुत्र मोहसिन व साबू पुत्र फूल हसन को 315 बोर एक तमंचा, 315 बोर एक जिंदा कारतूस, लोहे की राड, कटर, छैनी आदि बरामद कर धारा 313 भारतीय न्याय संहिता व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को चालान भेज दिया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक प्रदुम्नमणि त्रिपाठी, विनय सिंह, कांस्टेबल ओम प्रकाश मिश्रा, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here