मइयादीन ग्रामोत्थान विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रूपा गोयल
बाँदा। मइयादीन ग्रामोत्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय खानपुर में हर साल की तरह इस वर्ष भी खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालयों में मइयादीन ग्रामोत्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय खानपुर,पूर्व माध्यमिक विद्यालय बांसी, ब्रह्मांड ज्ञान आश्रम हुसैनपुर कला,पूर्व माध्यमिक विद्यालय आयलापुर,माध्यमिक विद्यालय कबरे का पुरवा, सरस्वती ज्ञान मंदिर मुरवां और प्राथमिक विद्यालय खानपुर शामिल रहे।प्रतियोगिता में दौड़, खो-खो और कबड्डी जैसे खेल आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दौड़ प्रतियोगिता में मइयादीन ग्रामोत्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय खानपुर की टीम विजेता रही, जबकि सरस्वती ज्ञान मंदिर मुरवां ने उपविजेता का स्थान हासिल किया। खो-खो में मइयादीन ग्रामोत्थान विद्यालय खानपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और प्राथमिक विद्यालय कबरे का पुरवा ने दूसरा स्थान हासिल किया।
कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय कबरे का पुरवा विजेता रहा, जबकि मइयादीन ग्रामोत्थान विद्यालय खानपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जिला पंचायत सदस्य सदाशिव अनुरागी ने अपने संबोधन में कर्तव्यनिष्ठा, सेवाभाव और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया।उन्होंने बच्चों को व्यायाम और खेलकूद के महत्व को समझाते हुए उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए प्रेरित किया।
डॉ. ओपी सिंह मइयादीन ग्रामोत्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक और कृष्णार्पित सेवा आश्रम के संस्थापक ने पुरुष्कार वितरण किया। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का आयोजन जनसहयोग से किया गया जिसमें विद्यालय के संरक्षक शिवबरन सिंह,ग्राम प्रधान हरिशंकर राजपूत, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश राजपूत और सहयोगी विनोद सिंह एवं राम मनोहर का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश राजपूत ने मुख्य अतिथि, अतिथियों और उपस्थित जनता का आभार व्यक्त करते हुए सभी को भविष्य में भी सहयोग बनाए रखने की अपील की।यह खेलकूद प्रतियोगिता बच्चों में खेल भावना, टीम वर्क और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने में सफल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here