महादेवा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

  • अभरण सरोवर पर 5100 दीप जलाकर महोत्सव का हुआ समापन

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। सात दिवसीय महादेवा महोत्सव के अंतिम दिवस सांस्कृतिक मंच पर विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। अंतिम दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ एडीएम न्यायिक इन्द्रसेन, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख सूरतगंज लकी सिंह, एसडीएम पवन कुमार, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

इसके बाद कलाकारों ने अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर दर्शको को मंत्र—मुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संध्या में दीप शिखा ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके उपरांत मसाने की होली काशी वाली, ब्रज की होली मथुरा वाली खेली गई। मयूर नृत्य देखकर सभी दर्शक झूमने पर मजबूर हो गये।

महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद लोधेश्वर महादेव मंदिर में 5100 दीपक जलाकर भव्य दीपोत्सव मनाया गया जिससे शिव तीर्थ जगमग जगमग करने लगा। भव्य अतिशबाजी के साथ महादेवा महोत्सव के समापन की औपचारिक घोषणा की गई।

महादेवा महोत्सव के समापन पर क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर, अभिषेक कुमार सहित कोतवाल अजय त्रिपाठी, महादेवा चौकी प्रभारी सन्तोष त्रिपाठी, लेखाकार सूचना विभाग सुशील कुमार, जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला सहित राजस्वकर्मी, पुलिसकर्मी आदि मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here