डीएम व एसएसपी ने दुर्घटना बाहुल्य कटों का किया निरीक्षण

आशीष पचौरी
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की नई पहल जनपद में हो रही सड़क दुघटनाओं के मद्देनजर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का किया भ्रमण, इस भ्रमण के दौरान उन्होने जनपद मेें सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को बारिकी से जाना, साथ ही साथ उनके निवारण हेतु किए जा रहेे प्रयासोें के बारेें में एआरटीओं से जानकारी चाहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि कागजों पर दिखाने की अपेक्षा मौके पर जाकर देखना ज्यादा कारगर साबित होता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि कैमरे कम दूूरियों पर लगे हो, चैकिंग की गाडियों पर जीपीएस सिस्टम अवश्य लगे होने चाहिए और अनावश्यक रूप से कोई भी वाहन हाइवे पर नहीं खड़ा होना चाहिए। साथ ही उन्होंने यूपीसीडा को निर्देशित किया कि रिपीटेड स्ट्रीट लाइन की व्यवस्था अच्छी हो, पैट्रोलिंग की व्यवस्था हो।
इस दौरान जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नेशनल हाइवे पर स्थित रसूलपुर कट, बालाजी मन्दिर के पास स्थित कट, नौशेरा के पास स्थित कट, गुंजन चैक सिरसागंज के पास स्थित कट, अरांव सिरसागंज के पास स्थित कट, कटफोरी चैकी के पास स्थित उखरेण्ड कट, साथ ही आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पाइण्ट संख्या 76, 70 54, 49 एवं 61 का भी निरीक्षण किया, साथ ही उन्होने कहा कि नेशनल हाइवे के अधिकारी सुधारीकरण का कार्य अवश्य रूप से करें, साथ ही उन्होने कहा कि आने वाले दो महीने बेहद चुनौतीपूर्ण है, इसमें विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है, जो कि इस दौरान कोहरे की सघनता बेहद होती है, निरीक्षण केे दौरान अपर जिलाधिकारी वि.रा. विशु राजा, एआरटीओ, नेशनल हाइवेे के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here