डीएम ने सुचारू विद्युत व्यवस्था के लिये आकस्मिक प्लान बनाने के दिये निर्देश

अंकित सक्सेना
बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने शासन स्तर से विद्युत विभाग में लिए जा रहे रिफॉर्म्स के परिप्रेक्ष्य में निर्वाध विद्युत आपूर्ति व सुरक्षा आदि के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आकस्मिक प्लान बनाने के लिए कहा।
साथ ही आगे कहा कि आमजन के हितार्थ सुचारू विद्युत व जल व्यवस्था रहे यह सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी अभियंता भ्रांतियों में आकर कोई भी गलत निर्णय ना ले तथा आमजन के हितार्थ को सर्वाेपरि रखें। उन्होंने जिला मुख्यालय व तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना करने तथा जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करने के लिए भी कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाध विद्युत व्यवस्था व सुरक्षा के दृष्टिगत आकस्मिकता की स्थिति में आईटीआई, पॉलिटेक्निक, सेवानिवृत अधिकारियों व कर्मचारियों, प्राइवेट कॉलेज व कंपनियों के प्रशिक्षित कार्मिकों आदि का भी सहयोग लिया जाय। अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग ने बताया कि शासन स्तर से विद्युत विभाग में जो भी रिफॉर्म्स लिए जा रहे हैं, वह पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड व दक्षिणांचल विद्युत वितरण के संबंध में ही निर्णय लेना प्रकाश में आया है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण खण्ड तथा मध्यांचल विद्युत वितरण खंड इसमें सम्मिलित नहीं है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय अन्य विभागों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here