Home UTTAR-PRADESH खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फोन पर शिकायतकर्ता को दी अश्लील गालियां, आडियो...
-
पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत
मुसैब अख्तर
गोण्डा। जिले के नवाबगंज क्षेत्र के गालीबाज खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह का एक आडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक व्यक्ति को फोन पर जमकर भद्दी-भद्दी मां-बहन की अश्लील गालियां दे रहे हैं। आडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
हालांकि इस आडियो की पुष्टि समाचार पत्र नहीं करता है। जो काफी चर्चा में है और जिम्मेदारों की निरंकुश कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नवाबगंज कस्बे के द हंक जिम के संचालक द्वारा नकली प्रोटीन पाउडर बेचने की शिकायत इंद्र किशोर नाम के एक युवक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। जिसके बाद जांच के लिए क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह जिम पर पहुंचे थे।
जहां पंहुचकर उन्होंने शिकायत कर्ता को फोन करके जिम पर बुलाना शुरू किया लेकिन जब किसी अन्य काम में फंसे होने के कारण शिकायतकर्ता जिम पर नहीं पहुंचा तो खाद्य सुरक्षा अधिकारी का पारा सांतवे आसमान पर पहुंच गया। इसी बीच शिकायत कर्ता ने जब क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नंबर 8840261981 पर फोन करके पूंछा की सर कहाँ आना है तो उन्होंने मां-बहन की गंदी गालियां देते हुए कहा कि तुम्हारे नौकर नहीं लगे हैं।
बातचीत का यह आडियो अब सोशल मीडिया पर और व्हाट्सएप के विभिन्न समूहों में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि सब गलत खबर है। वहीं विवादित जिम के संचालक संजय साहू द्वारा बिना जीएसटी और फूड लाइसेंस के प्रोटीन पाउडर बेचा जा रहा है।






