तरूण चौबे सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय थाने में शुक्रवार दोपहर को अंडर ट्रेनिंग सीओ शाहरुख खान ने डीजे संचालकों की बैठक बुलाई जहां सभी डीजे संचालकों को शासन के निर्देशानुसार डीजे बजाने तथा निर्धारित समय रात्री 10 बजे तथा निर्धारित गति तक ही बजाने के लिए निर्देश दिया गया।
इस दौरान क्षेत्र के तमाम डीजे संचालक बैठक में उपस्थित रहे। बातचीत के दौरान अंडर ट्रेनिंग सीओ शाहरुख खान ने बताया कि सभी डीजे संचालकों को निर्धारित समय तथा निर्धारित गति तक ही डीजे बजाने के लिए निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति शासन के निर्देश का उल्लघंन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।