एम. अहमद
श्रावस्ती। विकास एवं संरक्षण समिति के तत्वावधान में जनपद कटरा श्रावस्ती स्थित चक्रभण्डार के मैदान में 06 से 09 दिसम्बर, 2024 तक श्रावस्ती महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिसका विधायक रामफेरन पाण्डेय, विधायिका इन्द्राणी वर्मा, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह द्वारा पूजा अर्चना कर महोत्सव स्थल का भूमि पूजन किया गया।
तत्पश्चात उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का जिला प्रशासन द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। इस दौरान सुरभारती निगम विद्यापीठ गुरूकुल संस्कृत विद्यालय गिलौला द्वारा शंखनाद, स्वस्ति वाचन व गीता पाठ किया गया।
वहीं बौद्ध भिक्षुओं द्वारा बुद्ध बंदना, श्री राम जानकी संस्कृत उच्चतर मा.वि. इकौना द्वारा श्लोक वाचन, जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना आयोजित किया गया। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में क्रमशः नेहरू स्मारक गिलौला द्वारा राम आयंेगे तो अंगना सजाउंगी सामू. नृत्य, रास लीला-राजकीय महामाया बा0इ0का0 इकौना, कैंपस मार्टिअस अकादमी, इकौना श्रावस्ती द्वारा’ आरम्भ है प्रचण्ड है’ का प्रस्तुतीकरण किया गया।
नवोदय विद्यालय के बच्चों द्वारा गुजराती डान्स, आश्रम पद्धति विद्यालय, भिनगा द्वारा नृत्य/पिरामिड, मां तुझे सलाम-सामूहिक नृत्य-राजकीय इं0का0 भिठ्ठी, राजकीय हाईस्कूल भचकाही पुलवामा हमले पर नाटिका, जगतजीत इन्टर कालेज इकौना द्वारा लोक नृत्य, सूफी/देशभक्ति गीत मो0 मिज्जन खां बहराइच, देशभक्ति गीत मो. शमीम अंसारी भिनगा द्वारा किया जाएगा।
इसके अलावा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कालाकरों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज विभाग द्वारा बनाये गये आदर्श ग्राम पंचायत मॉडल एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल ओडीओपी, आईसीडीएस, कृषि, ग्रामोद्योग, कौशल विकास मिशन, बेसिक शिक्षा/माध्यमिक शिक्षा, फर्नीचर एवं ट्राइवल क्राफ्ट, समाज कल्याण, पशुपालन, स्वास्थ्य, उद्यान, स्वास्थ्य, जल निगम, सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई।
जिलाधिकारी ने बताया है कि आज पूजा अर्चना कर महोत्सव स्थल का भूमि पूजन किया गया तथा कल दिनांक 07 दिसम्बर को प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया श्रीमती आनन्दी बेन पटेल द्वारा श्रावस्ती महोत्सव का शुभारम्भ किया जाएगा। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण, छात्र-छात्राएं एवं भारी संख्या में जनसैलाब उपस्थित रहा।