आशीष पचौरी
फिरोजाबाद। छह दिसंबर को लेकर एसपी सिटी ने पुलिस फोर्स संग गांधी पार्क चौराहा से पैदल मार्च शुरू किया। विभिन्न मार्गों से होते हुये मिश्रित आबादी क्षेत्रो में गए, आमजन व व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। बोले अफवाहों से दूर रहें किसी भी खबर को बिना प्रमाणिकता जाने शेयर न करें।
छह दिसंबर के मद्देनजर जनपद में सुदृढ़ कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एसपी सिटी संग समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-2 थाना क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजारों, चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं मिश्रित आबादी में पैदल मार्च, गश्त की गयी, साथ ही लगातार भ्रमणशील रहकर ड्रोन कैमरों से सतर्क निगरानी रखी जा रही है।
यह पैदल मार्च गांधी पार्क चौराहा से शुरू होकर सदर बाजार, शास्त्री मार्केट, घण्टाघर चौराहा, नालबंद चौराहा होते हुये मिश्रित आबादी क्षेत्र में किया गया। पैदल मार्च, गश्त के दौरान एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने आम जनमानस, व्यापारी बन्धुओं से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
साथ ही कहा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, व्हाट्सएप पर सोशल मीडिया पुलिस टीम द्वारा 24*7 घंटे सतत निगरानी रखी जा रही है। अफवाहों से दूर रहें किसी भी खबर को बिना प्रमाणिकता जाने शेयर न करें। अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।